IPL 2021 RCB VS KKR match highlight | Scorecard | Live Score | Head to Head | Full Information | Match Review

 हेलो दोस्तो स्वागत है आपका आज हम बात करेंगे IPL 2021  के 10th मैच। RCB VS KKR के बारे में। यह मैच काफी रोमांचक रहा। रॉयल चैलेंगेर्स बेंगलुरु ने 38 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी। यह मैच चेनई के चेपक स्टेडियम पर खेला गया।


ठोस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा के 204 रन का टारगेट दिया।

इसके जवाब में कोलकाता  ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा के 166 रन ही बना पायी।
Highlight:
➡️IPL 2021 सीजन के पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 38 रन से हरा दिया। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में KKR टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

कोलकात की पारी:
➡️कोलकाता के लिए शुभमन गिल और नीतीश राणा ओपनिंग के लिए उतरे। शुभमन ने टीम को तेज शुरुआत दी और 9 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बना डाले। हालांकि, वे इस पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
➡️इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने नीतीश के साथ मिलकर रन गति बढ़ानी चाही और नीतीश के साथ 25 बॉल पर 34 रन की पार्टनरशिप कर डाली। 
➡️57 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद नीतीश भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। 11 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। यह सीजन में 3 मैच में चहल का पहला विकेट रहा।
➡️कोलकाता को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से उम्मीद थी। पर वे भी कुछ खास नहीं कर सके। चहल ने 74 के स्कोर पर KKR को चौथा झटका दिया। उन्होंने कार्तिक को LBW किया। उन्होंने 5 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाए।
➡️इसके बाद कप्तान ओएन मोर्गन ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर कोलकाता की पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने शाकिब के साथ 5वें विकेट के लिए 31 बॉल पर 40 रन की पार्टनरशिप की।
➡️17वें ओवर में चहल गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर में रसेल और शाकिब ने 20 रन जोड़े और मैच में वापसी की। पर 18वें ओवर में जेमिसन ने शाकिब और पैट कमिंस को पवेलियन भेज कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया।
➡️इस तरह KKR टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। हरभजन सिंह और वरुण चक्रवर्ती 2-2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 

रॉयल चैलेंगेर्स बेंगलुरु की पारी:
➡️9 रन पर बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार का विकेट गंवा दिया था। इसके बावजूद टीम ने 200+ रन का टारगेट खड़ा किया। 
➡️इसमें एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
➡️ A.B. डिविलियर्स ने सिर्फ 27 बॉल पर पचास रन पूरे किए। जबकि, मैक्सवेल ने सिर्फ 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। 
➡️मैक्सवेल को पैट कमिंस ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। उन्होंने डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 37 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की।
➡️बेंगलुरु ने आखिरी 5 ओवर में 70 रन बनाए। डिविलियर्स 34 बॉल पर 76 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, मैक्सवेल ने 49 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। 
➡️कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला।
➡️बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग के लिए उतरे। विराट के पास IPL में 6000 रन पूरे करने का मौका था। उन्हें इसके लिए 56 रन बनाने थे। पर वे 5 रन बनाकर आउट हुए। 
➡️इसके बाद इसी ओवर में वरुण ने रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड किया। वे 2 रन बनाकर आउट हुए। वरुण वही गेंदबाज हैं, जो इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 सीरीज में फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे।
➡️ मैच के फुल हाईलाइट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।⬇️

दोनों टीम
कोलकाता: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 


उम्मीद है दोस्तो आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी। 

यहां हम movies, webseries, Ipl match, Bollywood, Hollywood, आदि के ऊपर  Blogs लिखते है। यदि आपका कोई प्रश्न होतो आप comment करके जरूर बताएं। 







Comments

Popular posts from this blog

Saina full movie download in hd leaked by moviemad, moviesflix, altmovies, downloadhub, filmyzilla.com

🎬 The Big bull (2021) Dual Audio (Hindi -English) 480p [350MB] || 720p [980MB] Filmyzilla, Moviemad, Teligram,movieflix, Torrent

Wild Dog movie review in hindi | nagaarjun new movie download in hindi | wild dog movie complete information |