IPL 2021 DC VS PBKS match highlight | Scorecard | Live Score | Head to Head | Full Information | Match Review
हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग moviesword2021.blogspot.com आज हम बात करेंगे IPL 2021 के 11th मैच। DC vs PBKS के बारे में। यह मैच काफी रोमांचक रहा।
दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। यह मैच चेनई के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला गया।ठोस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा के 195 रन का टारगेट दिया।
इसके जवाब में दिल्ली ने 18.2 ओवर में 4 विकेट गंवा के 198 रन बना जीत अपने नाम कर ली।ठोस
DC vs PBKS Match Highlight:
➡️IPL 2021 सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PUNJAB) को 6 विकेट से शिकस्त दी।
➡️यह दिल्ली टीम की 3 मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
➡️DC के ओपनर शिखर धवन ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली, जो मयंक अग्रवाल और बर्थडे ब्वॉय पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल की फिफ्टी पर भारी पड़ी।
पंजाब किंग्स की पारी:
➡️पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। पंजाब की ओर से बर्थडे ब्वॉय लोकेश राहुल ने 51 बॉल पर 61 रन और मयंक अग्रवाल ने 36 बॉल पर 69 रन की पारी खेली।
➡️पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 122 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
➡️पहले मयंक करियर की 8वीं फिफ्टी लगाकर मेरीवाला की बॉल पर कैच आउट हुए
➡️टीम 19 रन ही जोड़ सकी थी कि टीम को एक और बड़ा झटका लगा। कप्तान राहुल भी 23वीं फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए।
➡️यहां से पंजाब किंग्स ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए और टीम के स्कोर की रफ्तार धीमी पड़ गई। टीम ने 179 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे।
➡️अच्छी शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम आखिरी 5 ओवर में 55 रन ही बना सकी
➡️दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर लोकेश राहुल को जीवनदान मिला।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी:
➡️196 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत शानदार रही। कैपिटल्स टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने उन्हें क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया।
➡️दिल्ली टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 62 रन जोड़ लिए थे।
➡️धवन ने 10वें ओवर में IPL में अपनी 43वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।
➡️107 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। स्मिथ 12 बॉल पर 9 रन बनाकर मेरिडिथ की बॉल पर कैच आउट हो गए।
➡️शतक की ओर बढ़ रहे धवन नर्वस-90 का शिकार हुए। उन्हें जे रिचर्ड्सन ने क्लीन बोल्ड किया।
➡️180 के स्कोर पर दिल्ली को पंत के रूप में चौथा झटका लगा। हालांकि, तब तक टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। इस समय 3 ओवर में 16 रन चाहिए थे।
➡️आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। ऐसे में मार्कस स्टोइनिस 27 और ललित यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को मैच जीता दिया।
➡️अगर आप DC vs PBKS का फुल हाईलाइट देखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
दोनों टीमें
- दिल्ली: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, लुकमान मेरीवाला और आवेश खान।
- पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जे रिचर्ड्सन, जलज सक्सेना, राइली मेरिडिथ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
उम्मीद है दोस्तो आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी।
यहां हम movies, webseries, Ipl match, Bollywood, Hollywood, आदि के ऊपर Blogs लिखते है। यदि आपका कोई प्रश्न होतो आप comment करके जरूर बताएं।

Comments
Post a Comment